Thursday 26 May 2016

मासिक धर्म के रुकने या कम आने का रामबाण इलाज | माहवारी के सभी दोषों को द...

मासिक धर्म के रुकने या कम आने का रामबाण इलाज | माहवारी (मासिक धर्म) के सभी दोषों को दूर करने का रामबाण नुस्खा

कभी-कभी मासिक में रुकावट आ जाती है जिस कारण पेडू में दर्द होने लग जाता है घबराहट ,उबकाई ,सिरदर्द ,आँखों में जलन होने लगती है  For more details plz visit our website :- http://www.healthsolution.co.in

उपचार :-

1. नीम की पांच सात पत्तियां अदरक के रस में पीसकर पि ले और नीम की पत्तियां गर्म कर नाभि के नीचे बांध दे मासिक धर्म खुलकर आने लगेगा

2. नीम की छाल 20 ग्राम ,सौंठ 5 ग्राम और गुड 5 ग्राम का काढ़ा बनाकर पिने से रुक हुआ मासिक चालू हो जाता है

3. रुका हुआ मासिक धर्म खोलने के लिए छंटाक भर प्याज काटकर उसका सुप बनाए ,उसमे थोड़ा गुड गोलकर गर्म ही पी जाए, कुछ दिन पिटे रहे

4. यदि मासिक शुरू न हो रहा हो और कमर भी दर्द होने लगे तो तुलसी पंचाग (फल ,फूल पत्र ,टहनी,जड़ ) सौंठ ,नीम की छाल का गूदा,अजवायन और तुलसी पत्र ,अजवायन और तालीस-पत्र समान मात्र में लेकर जौकुट कर ले अब इसमें से 10 ग्राम चूर्ण एक गिलास पानी में डालकर उबाल ले जब पानी 50 ग्राम रह जाए तो छानकर पी जाए कुछ दिन के सेवन से मासिक धर्म खुल जायेगा

5. यदि पेडू में दर्द हो ,घबराहट,उबकाई ,सिरदर्द और आँखों में जलन महसूस हो रही हो तो लाल प्याज कूटकर आधा ग्राम रस निकाल ले और उसमे उतनी ही रसोत मिला कर पी जाए मासिक धर्म नियमित हो जायेगा

अगर आपको हमारी वीडियो अच्छी लगे तो प्लीज लाइक,शेयर व् हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले क्योकि इस चैनल पर हम आपको आपकी हेल्थ से संबंदित सलूशन प्रोवाइड करते है

Video link :- https://youtu.be/aUCjpF00EL8

Video Link :-https://www.youtube.com/watch?v=gMjgWP9HWVA

Channel link :-https://www.youtube.com/c/healthsolutionkarnal



No comments:

Post a Comment