Sunday 22 May 2016

गर्भ न ठहरने (बांझपन) का अचूक घरेलू नुस्खे से इलाज

गर्भ न ठहरने (बांझपन) का अचूक घरेलू नुस्खे से इलाज 

गर्भ न ठहरना भी एक समस्या है अंडकोष ,गर्भाश्य में किसी खराबी के कारण यह समस्या आती है गर्भ न ठरहने की वजह स्त्री या पुरुष दोनों में से किसी से भी हो सकती है सही प्रकार से शारीरिक जाँच करवाकर ही इसका इलाज संभव है लेडीज़ में यह समस्या देर से शादी ,धूम्रपान एवं मधपान ,गर्भाश्य संबधी विकृति ,बंद ट्यूब ,मधुमेह और मोटापे के कारण होती है 

उपचार :-

१. गाय के दूध में लहसुन के रस की १०-१ बूंदे मिलाकर रोजाना रात को पिए दूध में गुड़ या शक़्कर मिला सकते है चीनी न मिलाये इस दूध का सेवन पति-पत्नी लगातर एक महीने तक करें और ब्र्हम्च्र्य व्रत का पालन करें लहसुन गर्भाशय के विकार दूर करता है और दूध उन्हें पुष्ट करता है ईशवर की कृपा से गर्भ जरूर ठहरेगा यदि गर्भ में विकार अधिक है तो अधिक समय भी लग सकता है 

२. यदि गर्भाश्य विकार के कारण यह समस्या आई है तो तुलसी के २५ ग्राम बीज पीसकर कपड़छान कर ले मासिक धर्म के दिनों में दिन में एक बार 8ग्राम बीज ताजे पानी के साथ ले यह चूर्ण तीन दिन तक लेना है गर्भाधान हो जायेगा यदि विकार अधिक है तो यह क्रम अधिक दिन तक जारी रखना पड़ेगा 

सावधनिया :- 
तुलसी के बीज गर्भ के ठहरने में सहायता करते है जबकि तुलसी पत्र गर्भाधान को रोकता है 
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट देखे जो निम्न है 
यदि आपको हमारी वीडियो अच्छी लगे तो प्लीज हमारी वीडियो को लाइक,शेयर व् हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले क्योकि इस चैनल पर हम आपको हेल्थ सम्बंधित फ्री ऑफ़ कॉस्ट उपलब्थ करते है 



No comments:

Post a Comment